न्यूज़ वाणी
जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण
*एडीएम प्रशासन, एएसपी ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में वृक्षारोपण करते हुए जनसामान्य से एक पेड़ अवश्य लगाने की अपील की*
एटा। आजादी की अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जनपद भर में जनभागीदारी के माध्यम से वृक्षारोपण किया गया। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने संयुक्त रुप से कलेक्ट्रेट प्रांगण में नीम के पौधे रोपित करते हुए जन सामान्य से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु अपील की।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य रोपित करना चाहिए। हमारे दैनिक जीवन में पेड़ पौधों का अत्यंत महत्व है, पेड़ों के माध्यम से ही हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है। नीम, आंवला, बरगद आदि वृक्ष औषधीय गुणों का भण्डार होने के साथ-साथ मानव सेहत को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वृक्ष के आसपास रहने से जीवन में मानसिक संतुलन और संतुष्टि मिलती है।
इस दौरान पीडी निर्मल द्विवेदी, ईओ दीप वार्ष्णेय, डीजीसी राजस्व जितेंद्र सिंह आदि ने भी वृक्षारोपण किया।