न्यूज़ वाणी
कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ओपी शर्मा के निर्देशन मे एनसीसी इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया
ब्यूरो चीफ मुन्ना बक्श
बाँदा। 60 उत्तर प्रदेश एनसीसी बटालियन फतेहपुर के अधीन संचालित आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा की एनसीसी इकाई द्वारा कमांडिंग ऑफीसर कर्नल ओपी शर्मा के निर्देशानुसार कंपनी कमांडर एवं प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया चीफ ऑफीसर मंगल प्रसाद ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से वर्ष 1972 में वैश्विक स्तर पर पर्यावरण प्रदूषण की समस्या और चिंता की वजह से विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की नींव रखी गई इसकी शुरुआत स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में हुई यहां दुनिया का पहला पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें 119 देश शामिल हुए थे भारत की ओर से इस सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी ने नेतृत्व किया था बिगड़ती पर्यावरण की दशा और भविष्य में होने वाले उसके प्रभाव पर व्याख्यान भी दिया था प्रकृति के प्रति समर्पण भाव रखने और संरक्षण के लिए हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है प्रशासन के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से भी इस दिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है हमारे आसपास के नदी तालाबों जंगलों पहाड़ों पशु पक्षियों मिट्टी इत्यादि का संरक्षण करना और प्रदूषण रोकने के लिए कदम उठा कर लोगों को उस में सम्मिलित करना पर्यावरण संरक्षण के कार्य माने जाते प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे ने एनसीसी कैडेटों को निर्देशित किया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रत्येक कैडेट खाली पड़ी जमीन पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं और उस को संरक्षित करें इस अवसर पर गर्ल्स एनसीसी कैडेट अनामिका गुप्ता मानसी धुरिया कनिष्का सविता अवनी पार्वती तथा बॉयज एनसीसी कैडेट में प्रमुख रूप से रमन सिंह भीम यादव अनुज सिंह यादव इसरार अंश निगम नरेंद्र परदेसी बाबू संजय राजेंद्र यादव सहित 42 बॉयज से गर्ल्स एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे कैडेट परदेसी बाबू तथा अनामिका गुप्ता ने भी पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए।