बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य ने सीसी रोड का किया शिलान्यास – जल्द ही तांबेश्वर मंदिर से महर्षि चौराहे तक बन जाएगी सड़क

फतेहपुर। सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर से महर्षि चौराहे तक जर्जर पड़ी सड़क के आखिरकार दिन बहुरने वाले हैं। रविवार को नगर पालिका परिषद बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य एवं जिला योजना समिति के सदस्य हाजी रजा ने सीसी रोड का शिलान्यास कर दिया। अब जल्द ही यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। जिससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ यहां आस-पास रहने वाले मुहल्लेवासियों को जर्जर सड़क से छुटकारा मिल जाएगा।
रविवार को तांबेश्वर मंदिर से महर्षि चौराहे तक सीसी रोड के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य हाजी रजा ने कहा कि नगर पालिका परिषद शहर के चहुमुखी विकास के लिए कृतसंकल्प है। क्षेत्र में पालिका की ओर से चहुमुखी विकास कराया जा रहा है। बिंदकी बस स्टाप से पटेलनगर चौराहे तक व वीआईपी रोड को डिवाइडर युक्त किया गया है। इसके अलावा पालिका के मुख्य द्वार पर ध्वज लगाया गया। इसके अलावा शहर के कई प्रमुख मार्गों का निर्माण भी पालिका की ओर से कराया गया है। वार्डों में रोशनी के लिए एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई हैं। शहर क्षेत्र में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान प्रतिदिन चलाया जाता है। उन्होने कहा कि यह सभी कार्य बोर्ड के सभी सदस्यों के सहयोग से चल रहे हैं। उन्होने कहा कि आगे भी शहर क्षेत्र का चहुमुखी विकास पालिका की ओर से कराया जाएगा। इस मौके पर सभासद विनय तिवारी, एनुल आब्दीन उर्फ हुमायूं, अतीस पासवान, सुहैल जाफरी, डॉ रायबहादुर पाल, राजेश मौर्या के अलावा पालिका का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.