ससुर खदेरी-1 में पत्रकारों ने श्रमदान कर बहाया पसीना – हथगाम ब्लाक के सरांय साबा में चल रहा खुदाई कार्य
फतेहपुर। वर्तमान समय में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच जहां लोग सड़क पर निकलने से कतरा रहे हैं वहीं जिला पत्रकार संघ/एसो. के बैनर तले जिले के पत्रकारों ने हथगाम ब्लाक के माही का पुरवा मजरे सरांय साबा गांव पहुंचकर ससुर खदेरी-1 में चल रहे खुदाई कार्य में श्रमदान कर पसीना बहाने का काम किया। पत्रकारों के इस श्रमदान की सभी ने जमकर प्रशंसा की।
बताते चलें कि ससुर खदेरी नदी हथगाम ब्लाक के सेमरामानापुर झील से निकलती है। जो भिटौरा, ऐरायां व विजयीपुर सहित चार ब्लाकों से होते हुए पड़ोसी जनपद कौशांबी होकर प्रयागराज यमुना नदी में समाहित होती है। इस नदी को पुनर्जीवन देने के लिए जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने जिले की सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के साथ मिलकर इसका शुभारंभ बबुल्लापुर में चार मई को किया था। मनरेगा से तैयार की गई इस कार्य योजना में जनसहभागिता का भी निर्णय लिया गया था। इसी निर्णय के तहत जिला पत्रकार संघ/एसो. के बैनर तले जिले के पत्रकार भीषण गर्मी की परवाह न करते हुए हाथों में फावड़ा लेकर नदी की पथरीली जमीन की खुदाई में जुट गए। रविवार की सुबह करीब 10 बजे जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों पत्रकारों ने अपना-अपना श्रमदान किया। नदी की खुदाई करते देख स्थानीय ग्राम प्रधान और मौजूद ग्रामीणों ने भूरि-भूरि प्रसंसा की। इस दौरान एडीएम और उपायुक्त मनरेगा के अलावा पत्रकार रईसुद्दीन, नफीस अहमद मुन्ना, रामू सिंह परिहार, जितेंद्र विश्वकर्मा, इरशाद सिद्दीकी, ऋषभ उमराव, मोहम्मद मोईन, ओम प्रकाश द्विवेदी, अशोक सिंह, दिनेश सिंह, धीरेंद्र बाजपेई, कुमुद तिवारी, सुनील तिवारी, सुधीर तिवारी, राहुल तिवारी, प्रवीण पांडेय, मोईन, निरंजन सिंह, तन्नू, मनोज कुमार, रीशू, जमाल अय्यूब कोटी, मनोज निषाद, गोपी तिवारी, दमन तिवारी व अनिल त्रिवेदी भी मौजूद रहे।