थाना भरथना क्षेत्र से होकर जा रही रेवाडी कानपुर तेल पाइपलाइन से तेल चोरी का प्रयास करने वाले 07 अभियुक्त गिरफ्तार
न्यूज़ वाणी
थाना भरथना क्षेत्र से होकर जा रही रेवाडी कानपुर तेल पाइपलाइन से तेल चोरी का प्रयास करने वाले 07 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस टीम को एसएसपी ने 5000/- रुपए से पुरस्कृत भी किया
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा पुलिस द्वारा दिनांक 29 मई की रात्रि को थाना भरथना क्षेत्र से होकर जा रही रेवाडी कानपुर तेल पाइपलाइन से तेल चोरी का प्रयास करने वाले 07 अभियुक्तो को तेल चोरी में प्रयुक्त उपकरणों सहित किया गया गिरफ्तार ।
आपको बताते चलें इटावा जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं चोरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जयप्रकाश सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना भरथना पुलिस द्वारा दिनांक 29/30.05.2022 की रात्रि को थाना भरथना क्षेत्र से होकर जा रही रेवाडी कानपुर तेल पाइपलाइन से तेल चोरी का प्रयास करने वाले 07 अभियुक्तो को तेल चोरी में प्रयुक्त उपकरणों सहित किया गया गिरफ्तार । प्रार्थी/वादी प्रशांत शर्मा पुत्र सुभाष चन्द्र मैनेजर ऑपरेशन HPCL द्वारा थाना भरथना पर तहरीर दी गयी कि थाना भरथना क्षेत्र से होकर जा रही रेवाडी-कानपुर तेल पाइपलाइन से ग्राम सैफी थाना भरथना के पास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पाइपलाइन में क्लैम्प लगाकर तेल चोरी का प्रयास किया गया है । तहरीर के आधार पर थाना भरथना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 177/2022 धारा 379,511 भादवि, 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधि0 व 15(2) पेट्रोलियम आणि खनिजे पाइपलाइन( जमीन वापरकर्ता अधिकार संपादन) सुधारणा अधि0 अभियोग पंजीकृत किया गया । पंजीकृत अभियोग के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा महोदय द्वारा HPCL के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर चोरी की घटना के संबंध में मौका मुआयना किया गया तथा एसओजी/ सर्विलांस टीम व थाना भरथना पुलिस से 02 टीमों का गठन कर घटना के अनावरण एवं तेल चोरों कि गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । उक्त घटना के संबंध में पुलिस टीमों द्वारा इलैक्ट्रोनिक/मैनुअल व विभिन्न माध्यमों से साक्ष्य संकलित करते हुए घटना के अनावरण हेतु प्रयास किये जा रहे थे, इसी क्रम में दिनांक 05/06.06.2022 की रात्रि को पुलिस टीमों द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी । दौराने चैकिंग मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 29/30.05.2022 की रात्रि को तेल पाइपलाइन से चोरी का प्रयास करने वाले आठ- नौ लोग एक ओमिनी वैन कार में अन्नैया नदी के पास बुटहर रोड पर भरथना- ऊसराहर रोड से करीब 100 मी0 की दूरी पर सडक किनारे किसी अन्य स्थान पर तेल पाइपलाइन से तेल चोरी की फिराक में खडे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मुखबिर के बताये गये स्थान पहुँची तो वहाँ पर एक ओमिनी वैन कार खडी थी जिसमें कुछ लोग सवार थे जोकि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे । पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए कार की घेराबन्दी कर कार सवार कुल 09 लोगों में से 07 लोगों को पकड लिया गया तथा 02 लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे ।
पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों एवं ओमिनी वैन कार की तलाशी लेने पर कार में रखें 02 बन्डल वेल्डिंग रॉड बरामद किये गये ।
बरामद ओमिनी वैन कार एवं वेल्डिंग रॉड के संबंध में पकडे गये व्यक्तियों से कडाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा दिनांक 29/30.05.2022 की रात्रि को थाना भरथना क्षेत्र के ग्राम सैफी के पास से होकर जा रही हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की तेल पाइपलाइन से तेल चोरी करने के प्रयास की घटना कारित करना स्वीकार किया गया । पकडे गये व्यक्तियों द्वारा यह भी बताया गया कि तेल चोरी का प्रयास करते समय किसी की आहट होने पर हम लोग तेल चोरी में उपयोग किये जाने वाले उपकरणों को वहीं पर झडियों में छिपाकर भाग गये थे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा उनकी निशानदेही पर बुटहर रोड से लगभग 30 कदम की दूरी पर बबूल की झाडियों में से बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त 01.आकाश उर्फ अपाचे उर्फ देवा पुत्र दिनेश मिश्रा निवासी नगला वैस थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया 2. आनन्द शर्मा पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी कनऊपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी
3. अंकुर उर्फ सीटू पुत्र अहिवरन सिंह निवासी जयसिंहपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी 4. प्रदीप कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी चडरौआ थाना सौरिख जनपद कन्नौज
5. पंकज कुमार उर्फ पिंकू पुत्र गोरेलाल निवासी जयसिंहपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी
6. रिंकू पुत्र सर्वेश कुमार निवासी नगला वैस थाना ऐरवाकटरा जिला औरैया
7. सनी पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम जैनपुर नागर थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा प्रथम टीम में निरीक्षक अनिल कुमार विश्वक्रर्मा प्रभारी एसओजी इटावा,निरीक्षक रमेश सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम इटावा, उ0नि0 सुमित चौधरी, हे0का0 राहुल सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर अभय सिंह, का0 अंकित कुमार,का0 शशि भान, का0 अरविन्द कुमार, का0 अरूण कुमार, का0 सुशील कुमार,का0 सन्दीप सिंह, का0 अनुज कुमार,का0 अंकित कुमार, का0 रवीन्द्र कुमार । द्वितीय टीम में निरीक्षक कृष्णालाल पटेल प्रभारी थाना भरथना इटावा, उ0नि0 अवधेश कुमार, उ0नि0 कासिफ हनीफ,उ0नि0 राजेश कुमार,का0 धर्मेन्द्र कुमार,का0 अश्वनी यादव, का0 ललित कुमार, का0 अनुराग कुमार, का0 गजेन्द्र सिंह, चालक आरक्षी सरताज अहमद ।