जम्मू कश्मीर में हिंदुओं के लिए मांगी सुरक्षा – अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने पीएम को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर। जम्मू कश्मीर में हिंदुओं की हत्याओं के विरोध में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर कश्मीर में हिंदुओं की सुरक्षा किए जाने के साथ ही जेहादी आतंकियों के विरूद्ध युद्ध घोषित करने की मांग उठाई।
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि देश के करोड़ो हिंदू कश्मीर के हिंदुओं की सुरक्षा के बारे में चिंतित हैं। मई माह मंे कश्मीर में पंद्रह से ज्यादा हिंदुओं की हत्याएं हुई हैं। दो जून को भी कश्मीर में राजस्थान से गए बैंक मैनेजर विजय कुमार बेनीवाल की हत्या व बिहार प्रांत के हिंदू मजदूर की हत्या कर दी गई। प्रधानमंत्री से मांग किया कि कश्मीर के सभी हिंदुओं को सुरक्षा दिए जाने के साथ ही हिंदुओं की हत्या करने वाले इस्लामी आतंकियों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिए। इस्लामी आतंकवादी के विरूद्ध युद्ध स्तर पर कार्रवाई कर इनका समूल विनाश किया जाए। इस मौके पर अन्नू पाल, जय प्रकाश, अन्नू गौतम, रामनारायण आचार्य, आशीष तिवारी, बाबू पाल, रेनू सिंह, श्याम मोहन तिवारी भी मौजूद रहे।