फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर लाल बहादुर शास्त्री बालिका इन्टर कालेज पनी में हाई स्कूल व इन्टर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में विद्यालय टाप करने वाली छात्राओं का विद्यालय प्रशासन की तरफ से स्वागत करते हुए शील्ड देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। लाल बहादुर शास्त्री बालिका इन्टर कालेज का 10वीं व 12वी की बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें 10वीं की बोर्ड परीक्षा में अनामिका ने 87 प्रतिशत, अलका 86.66 प्रतिशत, कहकशा नवाज 83.66 प्रतिशत व हनी ने 81 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया। इसी तरह से 12वीं की बोर्ड परीक्षा में हूर फातिमा ने 79 प्रतिशत, प्राची सोनी 76.4 प्रतिशत, अरबिया 74.4 प्रतिशत व आबिदा अन्सारी ने 70 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय के प्रबन्धक बिपिन बिहारी शरन व संरक्षिका श्रीमती राजकुमारी शरन ने 10वीं में अनामिका व 12 वीं में हूर फातिमा को विद्यालय टाप करने पर माल्यार्पण कर व शील्ड देकर सम्मानित किया। प्रबन्धक बिपिन बिहारी शरन ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से बोर्ड परीक्षा में मेहनत की उसी तरह से आगे भी मेहनत कर उच्च शिक्षा प्राप्त करें और अपनी प्रतिभा का जौहर दिखायें। संरक्षिका श्रीमती राजकुमारी शरन ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रधानाचार्य अमिताभ बिहारी शरन, रामनरेश, रामकिशोर गुप्ता, आशीष कुमार, विवेक बाजपेयी, अवधेश श्रीवास्तव, मीना श्रीवास्तव आदि शिक्षक और शिक्षिकायें मौजूद रहे।