फतेहपुर। शहर के आवास-विकास, रानी कालोनी, पठान मुहल्ला, मलिन बस्ती समेत आस-पास के इलाके में होने वाली जलभराव की समस्या को लेकर छात्र नेता एहसान खान की शिकायत पर नगर पालिका परिषद की चेयरमैन नजाकत खातून के निर्देशन में मंगलवार को सफाई कर्मियों की गैंग ने दो जेसीबी व लोडर की मदद से नालों की सफाई करने का काम किया। जिससे अब बारिश के मौसम में इन इलाकों में जलभराव की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाएगी।
बताते चलें कि शहर के आवास-विकास, रानी कालोनी, पठान मुहल्ला, मलिन बस्ती, पुलिस चौकी के पीछे आबूनगर, ककरहा, खलीलनगर समेत आस-पास के इलाके में बारिश के दौरान भीषण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस समस्या को देखते हुए छात्र नेता एहसान खान व अधिवक्ता फसाहत अली ने चेयरमैन नजाकत खातून को शिकायती पत्र सौंपकर इन इलाकों के नाला-नालियों की बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराए जाने की मांग की थी। मांग को संज्ञान में लेते हुए चेयरमैन के निर्देशन में मंगलवार को पालिका के सफाई कर्मियों की गैंग दो जेसीबी, लोडर लेकर पहुंची और सफाई अभियान में जुट गई। जिससे दो फिट देखने वाला नाला सफाई होने के बाद लगभग बारह फिट हो गया है। जिससे अब पानी का बहाव तेज हो गया है। सफाई अभियान के दौरान शिकायतकर्ता छात्र नेता एहसान खान पूरा दिन मौके पर मौजूद रहे। उन्होने अपने सामने नाला एवं नालियों की सफाई करवाए जाने का काम किया। छात्र नेता की इस पहल की इलाके के लोगों ने जमकर सराहना की। श्री खान ने बताया कि नाला सफ़ाई पूरी तरीके से कामयाब रही। इस बार बारिश में उपरोक्त मुहल्लों में जलभराव की समस्या से निजात मिलने की पूरी संभावना है।
Next Post