चूना वाली गली का नाम बदलने की मांग

फतेहपुर। हरिहरगंज स्थित पुल के समीप निहाल इलेक्ट्रीशियन के ठीक बल से जाने वाली चूना वाली गली का नाम परिवर्तन किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को गायत्री परिवार ट्रस्ट ने नगर पालिका परिषद की चेयरमैन नजाकत खातून को संबोधित एक ज्ञापन वरिष्ठ सदस्य हाजी रजा को सौंपा।
ट्रस्ट के मुख्य व्यवस्थापक डा. आरपी दीक्षित की अगुवाई में पदाधिकारी पालिका पहुंचे जहां हाजी रजा को दिए गए ज्ञापन में गायत्री परिवार ट्रस्ट ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ कृष्णा कालोनी हरिहरगंज में स्थित है। जहां नित्य यज्ञ, भजन-पूजन एवं वर्ष भर के लगभग सभी मुख्य पूर्ण विधि विधान से संपन्न होते हैं। बताया कि हरिहरगंज मुख्य मार्ग पर उपरिगामी पुल की उत्तरी छोर से सड़क मार्ग से रेलवे क्रासिंग की ओर आगे बढ़ने पर पूर्व की ओर निहाल इलेक्ट्रिीशियन के ठीक बगल से दुर्गा मंदिर तक जाने वाली आरसीसी रोड को आम बोलचाल की भाषा में चूना वाली गली कहा जाता है। मांग किया कि गली के प्रचारित नाम चूना वाली गली के स्थान पर गायत्री शक्तिपीठ मार्ग सरकारी अभिलेखों में दर्ज करवा कर शक्तिपीठ मार्ग का बोर्ड लगवाया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.