फतेहपुर प्रेस क्लब ने डीएम क़ो सौंपा चार सूत्रीय ज्ञापन – गणेश शंकर विद्यार्थी ज़ी क़े नाम पर मार्ग क़ा नामकरण करने की मांग – वरिष्ठ पत्रकार स्व. दुर्गा प्रसाद जायसवाल ज़ी क़ी ख़ागा में लगवाई जाए मूर्ति
फतेहपुर। जनपद क़े पत्रकारों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज़िलाधिकारी अपूर्वा दुबे से मिलकर चार अलग-अलग ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकार एवं पत्रकारों से संबंधित विभिन्न समस्याओं एवं मांगो क़ा विस्तार से उल्लेख़ करते हुए निस्तारण क़ी मांग क़ी। फतेहपुर प्रेस क्लब क़े अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह क़ी अगुवाई में पत्रकारों क़ी सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुईं जिस पर सभी बिंदुओ क़ो विस्तार से सुनने क़े बाद डीएम ने त्वरित निस्तारण क़ा आश्वासन दिया।
ज्ञापन में पत्रकारों ने देवीगंज-पुरानी कचेहरी मार्ग क़ा नामकरण अमर शहीद पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी ज़ी क़े नाम पर करने, जनपद मुख्यालय में प्रेस क्लब भवन क़ा निर्माण करवाने, जनपद क़े वरिष्ठ पत्रकार स्व. दुर्गा प्रसाद जायसवाल क़ी मूर्ति खागा कस्बे में लगवाने एवं जनपद क़े टोल प्लाजों पर पत्रकारों क़े वाहनो को छूट दिए जाने की मांग की गई। जिलाधिकारी ने तत्काल उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। बाद में विद्यार्थी जी क़ नाम पर मार्ग का नामकरण किए जाने संबंधी नगर पालिका परिषद की चेयरमैन नजाकत खातून को संबोधित एक ज्ञापन बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य हाजी रज़ा मोहम्मद को सौंपते हुए त्वरित कार्यवाही क़ी मांग क़ी गई। उन्होंने भी उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर ज़िला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल भी मौजूद रहे। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से श्रवण श्रीवास्तव, गोविंद दुबे, प्रमोद श्रीवास्तव, महेश सिंह, अमन तिवारी, वीरेन्द्र सिंह भदौरिया, सिराज खान, हरीश शुक्ला, विनोद मिश्रा, कुलदीप जैन, शरद शुक्ला, सुजान सिंह, अफसर सिद्दीक़ी, शाहिद अली, रामचन्द्र सैनी, जर्रेयाब खान, शोएब खान, हिमांशु सिंह, अजय प्रताप सिंह, महेश त्रिपाठी, धीरेंद्र सिंह राणा, चमन इरफान शीबू, बबलू मौर्या, रमेश चन्द्र यादव, दीपू मौर्या, उमेश मौर्य, अभिषेक श्रीवास्तव, सुनील मौर्य, मुकेश कुमार, बबलू लोधी आदि पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पत्रकार एवं छायाकार बंधु मौजूद रहे।