नाली खोदने से मना करने पर महिला को पीटा – मुकदमा दर्ज, कार्रवाई न होने से आरोपियों के हौसले बुलंद – पीड़ित पक्ष को मिल धमकियां, भय के साए में जी रहा परिवार
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के रामपुर पचभिटा गांव निवासिनी सरोज देवी पत्नी रामकृपाल कोरी ने मलवां थाने में दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि दो जून को गांव के ही अशोक व राम अवतार कोरी पुत्रगण सीताराम उसके घर के सामने खड़ंजे के बीचो-बीच से नाली निर्माण के लिए खुदाई कर रहे थे। जिसका विरोध उनकी जेठानी उमा कुलदीप ने किया तो यह लोग गालियां देते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। जब इस बात का विरोध किया तो अशोक व रामअवतार ने अपने घर से लाठी डंडा निकाल कर उनकी जेठानी उमा कुलदीप पर हमला कर दिया। जिससे उनकी जेठानी बुरी तरह घायल हो गई। चीख-पुकार की गुहार लगाने पर गांव के लोग एकत्र हो गए और आरोपी मौके से जानमाल की धमकी देते हुए भाग गए। उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत मलवां थाने में उसी दिन की गई थी जेठानी को उपचार हेतु गोपालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था। जहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत चिंताजनक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सरोज देवी ने बताया कि उनकी जेठानी का उपचार चल रहा है और मेडिकल परीक्षण भी कराया जा चुका हैं। सरोज देवी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही न होने से उनके हौसले अभी भी बुलंद हैं और जानमाल की धमकी लगातार दी जा रही है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि उनका पूरा परिवार भय के वातावरण में जीवन यापन करने के लिए विवश है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की पुनः गुहार लगाई हैं।