फतेहपुर। न्यूज वाणी जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने शुक्रवार को विकास खंड हथगाम, ग्राम पंचायत करमोन का निरीक्षण किया, के दौरान हथगाम में अधिकांश रास्तों पर कब्जे पाये जाने पर उपजिलाधिकारी खागा को निर्देश दिये कि यहां पर तैनात लेखपालों को हटाकर दूरस्थ के ग्रामों पर तैनात किया जाय। नगर पंचायत के अधिशाषी ंअधिकारी को निर्देश दिये कि नालियों की साफ सफाई और बेहतर करायी जायें, पालीथीन का प्रयोग कतई न किया जाय । नगर पंचायत की मेन रोड खराब है, को ठीक कराया जायें, तथा प्रत्येक घरों में डस्टबिन रखवाने के लिये जागरूक किया जाय ताकि लोग घर में डस्टबिन रखकर कूड़ा डालें तभी सड़को के किनारे कूडा नही दिखेगा। सरकारी हैण्डपम्पों में सबमर्सिबल मोटर न लगाने दें ऐसा करनेे वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाय। उन्होने देवदास तालाब एवं सरस्वती शिशु मन्दिर के सामने खाली पड़ी जमीन की पैमाइस कराकर दो दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दियें । आॅगनबाड़ी केन्द्र में एएनम, आशा द्वारा किये जा रहे खसरा रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम का जायजा लिया और कहा कि शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया जाय। उन्होने हथगांव के प्राथमिक विद्यालय प्रथम,तृतीय में छात्र/छात्राओं से कहा कि खसरा का टीका अवश्य लगवाये जिससे चेचक बीमारी से छुटकारा मिल सकें। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हथगांम के पास सिंचाई विभाग में लोगो द्वारा गोबर के कंडे बना रहे है, जिन्हे नष्ट करवा दिया और मैदान को समतल कराने के निर्देश दिये । स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे सौर ऊर्जा लैम्प को देखा और कहा कि मेहनत से काम करें जिससे आपके परिवार का भरण पोषण हो सकें। इस अवसर पर ईओ नगर पंचायत, खंड विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित उपस्थित रहें।