खागा (फतेहपुर) पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में खखडेरु पुलिस ने रात्रि गश्त दौरान संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चेकिंग अपराध की रोकथाम अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर को भारी मात्रा में गांजा मोटरसाइकिल सहित ऐमापुर हकीमपुर खन्तवां तिराहे के किनारे पुलिस पर से मोटरसाइकिल सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।तथा दूसरा मौका का फायदा उठा कर फरार हो गया।
खागा तहसील क्षेत्र के थाना खखडेरू थाना अध्यक्ष योगेश कुमार, उपनिरीक्षक देवी दयाल वर्मा, कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार, राजकुमार, शशि शेखर राय, विकेश कुमार आदि के साथ दिनांक 7 जून 2022 को रात्रि समय लगभग 10 बजे गश्त दौरान ऐमापुर हकीमपुर खंडवा तिराहे मोड़ के किनारे पुलिया के समीप से कौशांबी जनपद के थाना मोहम्बतपुर पंइसा जगन्नाथपुर गांव निवासी तुलसी पासी उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र राम सजीवन को एक सफेद बोरी में 10 किलो वाह झोले से 5 किलो 700 ग्राम नाजायज गांजा मोटरसाइकिल पैशन प्रो नीले रंग की यूपी 73 वाई 9492 सहित गिरफ्तार कर लिया।व दूसरा अभियुक्त मोगरी कड़ा गांव निवासी सिद्धू लोधी उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र त्रिलोकी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
थाना अध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि रात्रि गश्त दौरान मुखबिर की सूचना पर अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किए गए हैं ।और एक दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया है। जिसकी तलाश जारी है ।और इन्होंने बताया कि उपरोक्त घटना के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 133/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।व बरामद मोटरसाइकिल के साथ संबंधित कागजात अभियुक्त के पास न होने के कारण 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है। तथा गिरफ्तार अभियुक्त पर कानूनी कार्यवाहियां कर न्यायालय भेज दिया गया है।
अवधेश कुमार दुबे तहसील संवाददाता न्यूज़ वाणी खागा