सरकारी बंजर भूमि पर अवैध निर्माण की डीएम से शिकायत – ईओ व लेखपाल की मिलीभगत से सरकारी भूमि पर कराया अवैध कब्जा – पीड़ितों ने डीएम को ज्ञापन सौंप भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की उठाई मांग

फतेहपुर। खागा नगर के शहजादपुर पक्का तालाब स्थित सरकारी बंजर भूमि पर नगर पंचायत ईओ व लेखपाल की मिलीभगत से भूमाफिया ने तीन प्लाटों पर अवैध कब्जा करवा दिया है। अब इन प्लाटों पर अवैध निर्माण हो रहा है। पीड़ितों ने इसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुरूवार को पुनः पीड़ितों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।
खागा नगर के पक्का तालाब शहजादपुर निवासी मो. नईम पुत्र भोल्ली की अगुवाई में कई गरीब पात्र गुरूवार को कलेक्ट्रेट आए और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि वह अत्यंत गरीब हैं और उनके पास रहने के लिए भूमि नहीं है। लगभग 30-35 वर्षों से किसी तरह छप्पर-छानी डालकर एवं किराए पर रहकर गुजर-बसर कर रहे हैं। नगर पंचायत खागा की खागा संख्या 01568/गाटा संख्या 516 मि./5.4330 हे. सरकारी बंजर भूमि है। इस भूमि पर सोनू पुत्र ननका को अंजू सिंह सभासद निवासी पक्का तालाब ने अवैध रूप से कब्जा दे दिया है जबकि गरीब पात्रों को आवास बनाने के लिए जमीन नहीं दी गई है। नगर पंचायत खागा की सरकारी बंजर भूमि को क्षेत्रीय लेखपाल शिव प्रसाद सक्सेना व अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत लालचंद्र मौर्य, पूर्व सभासद बच्चन सिंह ने अपने निजी स्वार्थ व लालच में सोनू पुत्र ननका निवासी पक्का तालाब को तीन प्लाटों पर अवैध कब्जा करवा दिया है। पीड़ितों ने इस प्रकरण में जिलाधिकारी से सक्षम अधिकारियों से जांच करवाकर सरकारी बंजर भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को कब्जामुक्त करवाने व गरीब पात्रों को जांच करवाकर आवास बनाने हेतु भूमि आवंटित कराए जाने के अलावा दोषीजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.