नेशनल हाईवे का कार्य धीमा होने पर डीएम ने जताई नाराजगी – निश्चित समय पर कार्य पूर्ण करा लें अधिकारी, नहीं तो होगी कार्रवाई
फतेहपुर। वर्तमान समय में जनपद में निर्माणाधीन मार्गों व नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। जिसमें नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य धीमा होने पर उन्होने नाराजगी का इजहार किया। हाईवे अथारिटी के अधिकारियों को चेताया कि निश्चित समय पर कार्य पूर्ण करा लें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने की। उन्होंने कहा कि जनपद में निर्माणाधीन मार्गों के निर्माण कार्यों को कार्यदायी संस्थाएं गुणवत्तापूर्ण चरणबद्ध तरीके से ससमय पूर्ण कराना सुनश्चित करें। मार्गों के निर्माण कार्यों में शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। जिन सड़क/मार्गाे पर निमार्ण कार्य चल रहा है कार्यदायी संस्था उनके कार्यों पर परस्पर निगरानी रखें। जिन सड़कांे का कार्य पूर्ण हो चुका है उसका निरीक्षण कराकर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शिलापट्ट लगवाकर उद्घाटन कराएं। मार्गों के निर्माण कार्य में यदि कोई अन्य विभागीय बाधा आ रही हो तो संबंधित विभाग से आपस में समन्वय बनाकर ससमय कार्य को पूर्ण कराएं। राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण कार्य में भूमि अधिग्रहण, मुआवजा आदि के प्रकरणो को नेशनल हाइवे के पदाधिकारी व उप जिलाधिकारी सदर आपस में समन्वय स्थापित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करके निस्तारण कराएं ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के कार्य में कोई समस्या न हो सके। नेशनल हाइवे के पदाधिकारियों से राष्ट्रीय राजमार्ग के चौडीकरण कार्य की प्रगति धीमी होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द से कार्य पूर्ण करा लें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य अधूरे होने से आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर नंद प्रकाश मौर्य, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, पीडी एनएचआई, नेशनल हाईवे के अधिकारी, सहायक अभियंता सहित संबंधित उपस्थित रहे।