आवास पाने की उम्मीद छोड़ चुके है जगतपुर के पात्र ग्रामीण।

आवास पाने की उम्मीद छोड़ चुके है जगतपुर के पात्र ग्रामीण।

उच्च अधिकारी भी कर रहे हैं गरीबो के साथ सौतेला व्यवहार

नसीराबाद छतोह- जहां एक तरफ केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाकर अपनी वाहवाही बटोर रही है वहीं हकीकत स्तर मे मामला कुछ और ही बयां कर रहा है जहां पात्र गरीब आज भी कच्चे व जर्जर माकान मे परिवार संग गुजारा करने को विवश है परंतु जिम्मेदार अधिकारीयों द्वारा गरीबो पर ध्यान न देकर अपात्रो को योजना का लाभ दिया जा रहा है ऐसा ही मामला छतोह ब्लाक के जगतपुर ग्राम सभा का है जहां अधिकारीयों द्वारा पूरी ग्राम सभा के लोगो के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है प्रधानमंत्री नारेद्रं मोदी के ‘हर व्यक्ति को आवास’ वाले ऐलान के साथ ही जगतपुर के लोगो को भी आस लगी की उन्हे भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आसरा जरूर मिलेगा परन्तु वे चौक तब गये जब उन्हे पता चला की उनका नाम ही लिस्ट मे नही है जानकारी के लिये बताते चले कि प्रधान के पूरे कार्यकाल मे केवल एक ही व्यक्ति को आवास का लाभ दिया गया है इस सम्बध मे जब ग्राम प्रधान रामसजीवन से बात किया तो उन्होने बताया कि कई बार लोगो की लिस्ट बना बना कर ब्लाक मे दिया है लेकिन अभी तक किसी पात्र गरीब का नाम सूची मे दर्ज नही किया गया इससे ये जाहिर होता है कि ब्लाक के अधिकारी ही इस ग्राम सभा का विकास नही चाहते इस मामले मे विकाश खण्ड अधिकारी छतोह से बात की तो उन्होने बताया कि आवास का कार्य जिले से होता है न मुझे नाम बढाने का अधिकार है न नाम काटने का अब देखना यह है कि इस मामले मे कोई कार्यवाही होती है कि नही।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.