विकास नहीं धर्म के नाम पर भाजपा लड़ती चुनाव- सचान

फतेहपुर। न्यूज वाणी समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक मे संगठन मजबूती के साथ जिन बूथों मे मतदाता पुनरीक्षण का कार्य पूरा नहीं हो सका है उसे शीघ्र पूरा किये जाने के निर्देश दिये गये और लोकसभा चुनाव से पहले बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाये जाने पर चर्चा की गयी।
शनिवार को शादीपुर स्थित कार्यालय मे समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी। बैठक मे उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि जिन बूथों मे बूथ अध्यक्ष अभी तक मतदाता पुनरीक्षण कार्य को पूरा नही किया है उसे लगकर पूरा करलें और लोकसभा चुनाव से पहले बूथ अध्यक्ष लोगों को पार्टी की नीतियों एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव के कार्यकाल मे कराये गये विकास कार्यों को अवगत कराकर लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करंे। वहीं बैठक मे पूर्व सांसद एवं लोकसभा प्रत्याशी राकेश सचान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण मे सरकारी मशीनरी का सत्तापक्ष के लोग दुरूपयोग कर गलत तरीके से लोगों के नाम बढ़वाने का काम किया गया है जिस पर पार्टी के कार्यकर्ता अपनी सक्रियता को तेज करते हुए ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके नाम कटवाने का काम करे। साथ ही नये मतदाताओं के नाम को बढ़वाने मे लग जाये। साथ ही पूर्व सांसद राकेश सचान ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की खिचाई करते हुए कहा कि मोदी सरकार साढे चार वर्ष मे किसी भी तरह का जनता के हित मे विकास कार्य नही किये हैं। इसी तरह प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरीके से नाकाम साबित हो रही है। दोनों ही सरकारे चुनाव से पहले धार्मिक मुद्दा के दम पर जनता को गुमराह कर रही है लेकिन देश की जनता दोनों सरकारों की इस चाल को बाखूबी समझती है। उन्होनें कहा कि योगी सरकार मेे विकास नही सिर्फ भ्रष्टाचार एवं अपराध का ग्राफ बढ़ा है ऐसे मे कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों से अवगत कराकर लोगों को जोड़ने का काम करें जिससे 2019 के चुनाव मे देश मे सम्प्रदायिकता फैलाने वाली भाजपा को सत्ता मे आने से रोका जा सके। बैठक का संचालन जिला महासचिव मोईन खान ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा, पूर्वमंत्री रामबहादुर सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख रीता प्रजापति, रामेश्वर दयाल दयालु गुप्ता, नफीसउद्दीन, विपिन यादव, पूर्व चेयरमैन चन्द्रप्रकाश लोधी, चैधरी मंजर यार, सुशील उमराव, सउद अहमद, जेपी यादव, राजू कुर्मी, मो0 आसिफ राईन ललऊ, मो0 आजम खाॅन, तनवीर हुसैन, मो0 यासीन सफीर, रेशमा सिद्दकी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.