शांत एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखें जनपदवासी: डीएम – फुटपाथ पर अतिक्रमण न करें व्यापारी – डीएम-एसपी समेत अधिकारियों ने सड़कों पर किया पैदल गश्त
फतेहपुर। जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के साथ-साथ देश के कई प्रांतों में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गया है। शनिवार को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने शहर की सड़कों पर अधीनस्थों संग पैदल गश्त किया। डीएम ने जनपदवासियों का आहवान किया कि शांत एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखें। व्यापारी फुटपाथ पर अतिक्रमण न करें।
डीएम-एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र के चौक बाजार, चूड़ी वाली गली, चौगलिया होते हुए बाकरगंज पुलिस चौकी तक पैदल चलकर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृण बनाए रखने के दृष्टिगत फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान जो दुकानदार फुटपाथ व नाले के ऊपर अपनी दुकान का समान रखे थे उनको हटाने के साथ ही नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से अधीनस्थों को दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिस स्थान पर जिस अधिकारी/कर्मचारी की तैनाती की गई है वहीं पर उपस्थित रहकर जिम्मेदारीपूर्वक दिए गए दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होने कहा कि जिले का माहौल किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। जिले की शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर नन्द प्रकाश मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर डीसी मिश्रा, थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल उपस्थित रहा।