डीएम-एसपी ने सदर कोतवाली में सुनीं पीड़ितांे की समस्याएं – जिले के सभी थानों पर आयोजित हुआ संपूर्ण थाना समाधान दिवस

फतेहपुर। पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से शनिवार को जिले के सभी थानों पर संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने पीड़ितों की समस्याएं सुनकर निस्तारण कराए जाने का भरोसा दिलाया। वहीं डीएम-एसपी ने सदर कोतवाली पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण किए जाने की हिदायत दी।
जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह सदर कोतवाली पहुंचे। जहां संपूर्ण थाना समाधान दिवस में आए फरियादियों की एक-एक करके समस्याएं सुनीं। डीएम ने राजस्व कर्मियों को हिदायत दिया कि पीड़ितों की समस्याओं को प्रमुखता के आधार पर ससमय निस्तारण किया जाए। उन्होने निर्देशित किया कि पुलिस कर्मियों का सहयोग लेकर पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण करें। इस कार्य में किसी भी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी राजेश कुमार सिंह ने भी पुलिस कर्मियों को हिदायत दिया कि छोटी-छोटी घटनाओं को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई करें। जिससे घटनाएं बड़ा रूप न ले सकें। इसी तरह जिले के अन्य थानों पर भी संबंधित उप जिलाधिकारियों की देखरेख में संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां पीड़ितों ने अपनी-अपनी समस्याएं जिला एवं पुलिस प्रशासन के समक्ष रखीं। फरियादियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का भरोसा दिलाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.