खागा/फतेहपुर। तहसील क्षेत्र के चौराहों और बाजारों में नगर पंचायत द्वारा लाखांे की लागत से लगवाई गई सोलर लाइटों ने लगभग दम तोड़ दिया है। बिजली की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत ने बाजारों में रोड़ के किनारे चौराहों पर बिजली जाने के बाद रात के अंधेरे से निजात दिलाने के लिए भले ही सोलर लाइटें लगाई गई थी लेकिन सोलर लाइट मरम्मत के अभाव में खराब पड़ी हुई हैं। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को अंधेरे में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बिजली चले जाने के बाद कस्बों और चौराहों पर अंधेरा ही अंधेरा नजर आता है। नगर पंचायत चाहे तो खराब सोलर लाइटों की मरम्मत करवा सकती है लेकिन विभाग कोई सुधि नही ले रहा है। इस पर जिम्मेदार विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। मामले में नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी लाल चंद्र मौर्या से जानकारी करनी चाही तो उन्होने सही जानकारी देना मुनासिफ नही समझा।