फतेहपुर। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सोमवार को यातायात प्रभारी व उनकी टीम ने लखनऊ बाईपास व नऊवाबाग तिराहे पर वाहन चालकों को पंपलेट का वितरण कर जागरूक किया। आहवान किया गया कि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें। यातायात नियमों के विपरीत वाहनों का संचालन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक नगर/यातायात दिनेश चंद्र मिश्र के पर्यवेक्षण में शासन के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें वाहन चालकों को लगातार जागरूक करने का काम हो रहा है। आज भी यातायात प्रभारी व उनकी टीम ने लखनऊ बाईपास व नऊवाबाग तिराहे पर वाहन चालकों को रोक-रोकर उन्हें पंपलेट का वितरण किया। यातायात प्रभारी ने कहा कि बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करें। कार के संचालन में हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग किया जाए। नशे की हालत में कभी भी वाहन का संचालन न करें। यातायात नियमांे का पालन करें और वाहनों को तीव्र गति से न दौड़ाएं। जीवन अनमोल है इसलिए सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। उन्होने कहा कि नियमों का पालन न करने पर वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।