विश्व रक्तदान दिवस पर सीएमओ कार्यालय में दिलाई शपथ – दूसरों की जिदंगी बचाने के लिए रक्तदान करना जरूरी: डा. राजेंद्र
फतेहपुर। विश्व रक्तदान दिवस पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेन्द्र सिंह ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए बताया कि दूसरों की जिन्दगी बचाने के लिए रक्तदान करना जरूरी है।
चिकित्सकों के अनुसार कोई भी स्वस्थ युवा रक्तदान कर सकता है। पुरुष हर तीन महीने में एक बार सुरक्षित रक्तदान कर सकता है जबकि महिला हर चार महीने में रक्तदान कर सकती है। रक्तदान सभी के लिए मानव जीवन सुरक्षा को देखते हुए जरूरी है। इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा अपने परिवार मित्रों व आम आदमियों में जागरूकता बढाएं इससे यह एक महत्वपूर्ण योगदान भी होगा जो स्वैछिक, बिना लोभ के रक्तदान से दूसरों के जीवन को बचाने के लिए है। हम सभी को यह निर्णय लेना होगा कि रक्त से किसी के जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है और किसी के परिवार को सुरक्षित कर सकते हैं। सभी को इस रक्तदान में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करनी चाहिए। इसमे सभी कर्मचारियों ने शपथ लेकर यह कहा कि हम सब तैयार है मानव सेवा के लिए, इस शपथ कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरके सिंह, डीआईओ डा. सुरेश कुमार, डिप्टी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पीबी सिंह, चिकित्साधिकारी डा. आफाक, डीएओ संदीप कुमार सिंह, एडआरओ महेन्द्र सिंह लोधी, वरिष्ठ सहायक वसीम, डीपीए पंकज सिंह ठाकुर, क्षेत्रीय समवन्यक पुनीत कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।