फतेहपुर। पांचवे व अंतिम बड़े मंगल पर शहर के कई स्थानों पर जहां भंडारे का आयोजन किया गया वहीं नारी स्मिता फाउंडेशन रोटी घर ने पटेलनगर चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर राहगीरों को शर्बत पिलाकर गला तर कराने का काम किया। सभी ने आयोजकों के प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
नारी स्मिता फाउंडेशन रोटी घर की ओर से पटेलनगर चौराहे पर शर्बत वितरण का स्टाल लगाया गया। आने-जाने वाले लोगों को रोक-रोक कर ठंडा शर्बत पिलाने का काम किया। शर्बत पीकर सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। आयोजक रोटी घर संचालिका ने कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर संस्था द्वारा किए जाते हैं। उन्होने कहा कि लोगों की सेवा करने से सुखद अनुभूति होती है। इस मौके पर नीरजा चौहान, रीता सिंह तोमर, साधना चौरसिया, आशा सिंह, कल्पना सिंह, नीतू यादव, अर्चना त्रिपाठी, प्रखर शुक्ला, प्रशांत पाटिल, राजकुमार निषाद, ऋतिक ठाकुर, अर्पित सिंह, आचार्य विनोद शुक्ला, प्रसून तिवारी, संजीव सिंह, कुलदीप भदौरिया, इंद्रसेन, सचिन तिवारी भी मौजूद रहे।