अमृत योग सप्ताह में आयोजित हो रहे हैं योग एवं प्राणायाम/ न्यूज़ वाणी संवाददाता सागर सोनी मोबाइल नंबर – 91 6390322164
छिवलहा /आज़ादी के 75वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में अमृत महोत्सव के तहत 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 14 जून से 21 जून तक अमृत योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। उसी के अंतर्गत जनता इंटर कालेज छिवलहा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई सहित कई विद्यालयों में ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से योग सप्ताह में छात्र छात्राएं एवं शिक्षक गण योग मुद्रा एवं प्राणायाम कर रहे हैं और संबंधित फोटो कार्यालय को प्रेषित किया जा रहा है। माध्यमिक विद्यालयों के नोडल अधिकारी प्रमोद द्विवेदी ने बताया कि मा. प्रधानमंत्री जी की मनसा को ध्यान में रखते हुए वसुधैव कुटुंबकम् की भावना को मजबूती प्रदान करने एवं मानव कल्याण के उद्देश्य से इस बार आम जनता को भी योग एवं प्राणायाम कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।
8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम – “मानवता के लिए योग” के तहत उत्तर प्रदेश में 3.5 करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है। आगे उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्राप्त समय सारणी में योग मुद्रा, प्राणायाम, निबंध प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और संबंधित फोटो कार्यालय एवं दिए गए लिंक पर अपलोड किया जाएगा।