फतेहपुर। ग्राम प्रधान पर फर्जी आरोप लगाकर मुकदमा लगाए जाने को लेकर प्रधान संगठन ने नाराजगी जताते हुए पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
मंगलवार को ग्राम प्रधान बेरुई ललित कुमार सैनी के विरुद्ध राजनैतिक विरोधियों द्वारा असोथर थाना पुलिस की मिलीभगत से फ़र्ज़ी मुकदमा दर्ज करवाए जाने को लेकर राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के बैनर तले जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू की अगुवाई के प्रधानों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्रधान पर षड़यंत्र के तहत मुकदमा दर्ज कराए जाने को लेकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी को दिए ज्ञापन में प्रधान संघ जिलाध्यक्ष नदींम उद्दीन पप्पू ने बताया कि दूसरी बार ग्राम प्रधान बेरुई बने ललित कुमार सैनी पर राजनैतिक विरोधियों द्वारा पुलिस की मिलीभगत से गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवा दिया गया है। उन्होने बताया कि गांव के विकास कार्यों को प्रभावित करने के लिए ग्राम प्रधान को झूठे मुकदमें में फंसाया जा रहा है। यदि इसी तरह कार्रवाई होती रही तो ग्राम प्रधान अपनी-अपनी ग्राम सभाओं में विकास कार्य नही करा सकेंगे। साथ ही पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की आशंका जताई। उन्होने मामले की विवेचना किसी अन्य थाने से कराए जाने व पीड़ित ग्राम प्रधान को न्याय दिलाए जाने की मांग किया। इस मौके पर श्रवण कुमार, उदय सिंह मौर्या, स्वामी शरण पाल समेत बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।