दिल्ली में डराने लगी कोरोना की रफ्तार, 15 दिनों में चार गुना बढ़ी संक्रमण दर, दोगुना हुई अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या
राजधानी दिल्ली में पिछले 15 दिनों में कोरोना की संक्रमण दर लगभग चार गुना तक बढ़ गयी है। दिल्ली में 1 जून को 1.70% संक्रमण दर थी जो 15 जून को बढ़कर 7.01 फीसदी हो गई। प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या भी लगभग चार गुना तक बढ़ी है। 1 जून को 368 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई थी लेकिन 15 जून को इनकी संख्या बढ़कर 1375 हो गई।
अस्पताल में भर्ती मरीज भी दोगुना हुए
दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या भले ही कम है लेकिन पिछले 15 दिनों में यह संख्या दोगुनी बढ़ी है। 1 जून को कुल 82 कोरोना संक्रमितों का दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा था। 15 जून को इनकी संख्या बढ़कर 169 हो गई। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमितों में अधिकतर ऐसे लोग हैं जो पहले से दूसरी बीमारियों का इलाज करा रहे हैं लेकिन लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
चार दिन में बढ़े 25 कंटेनमेंट जोन
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ने लगी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में पिछले चार दिनों में 25 कंटेनमेट जोन बढ़े हैं। 11 जून को कुल 174 कंटेनमेंट जोन थे लेकिन 15 जून को इनकी संख्या बढ़कर 199 हो गई है।
इस तरह बढ़ी संक्रमण दर
दिन – संक्रमण दर
1 जून – 1.70%
5 जून – 1.91%
10 जून- 3.95%
15 जून- 7.01%