युद्ध स्तर पर चल रहा नाला सफाई अभियान – शहर के कई नालों की निकाली सिल्ट

फतेहपुर। बारिश के मौसम में शहरवासियों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाए जाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद की ओर से शहर क्षेत्र में नाला एवं नालियों का सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। गुरूवार को भी शहर क्षेत्र के कई वार्डों में स्थित छोटे एवं बड़े नालों की सफाई निरीक्षक की देखरेख में कराई गई।
बताते चलें कि शहरवासियों को बारिश के मौसम में जल निकासी की समस्या से निजात दिलाए जाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष नगर पालिका परिषद की ओर से सफाई अभियान चलाया जाता है। इस वर्ष भी यह अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। जेसीबी के जरिए छोटे-बड़े नालों की सफाई करके सिल्ट फिकवाने का काम किया जा रहा है। जिससे बारिश के पानी से नाले न उफनाए। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़ ने बताया कि गुरूवार को शहर क्षेत्र के बेरूईहार, लखनऊ बाईपास, जयराम का पुरवा स्थित नाले में पोकलैंड मशीन से सफाई करवाई गई। सफाई कर्मियों को निर्देशित किया कि इस अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सफाई प्रभारी मो. हबीब ने बताया कि लखनऊ बाईपास नाले में पोकलैंड मशीन से मलबे को हटाने का काम किया गया है। जिससे पानी की निकासी सुचारू हो गई है। इस मौके पर सफाई नायक भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.