पुलिस ने चूहों के पास से किया 10 तोला सोना बरामद, जानें क्या है मामला…

 

मुंबई, पुलिस के सब इंस्पेक्टर चंद्रकात घरगे ने कहा कि एक महिला बैंक में आभूषण जमा करने जा रही था. इस दौरान महिला ने आभूषणों को रोटी समझकर सड़क पर बच्चों को दे दिया. बच्चों ने भी कचरा समझकर जुलरी को कूड़े के ढेर में फेंक दिया.

जानकारी के अनुसार, आभूषणों की कीमत करीब 5 लाख रुपये है. दरसअल यह मामला तब सामने आया, जब दिंडोशी पुलिस स्टेशन के हद में आरे कॉलोनी इलाके में रहने वाली एक महिला बेटी की शादी के कर्ज को चुकता करने के लिए घर में रखे 10 तोले सोने के गहने बैंक में गिरवी रखने जा रही थी.

बच्चे को दी थैली

रास्ते में जाते समय महिला को एक बच्चा दिखाई दिया. उसने अपने पास थैली में रखे हुए कुछ वड़ापाव उस बच्चे को दे दिए. बैंक पहुंचने पर पता चला कि वह जिस वडापाव की थैली को बच्चे को दे आई है, उसी में सोने के गहने भी रखे हुए थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.