फतेहपुर। न्यूज वाणी अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक में 16 दिसम्बर को आगरा में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले की हिस्सेदारी तय करने के लिए रणनीति तैयार की गयी। कैम्प कार्यालय पीलू तले में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के नवमनोनीत अध्यक्ष राम प्रकाश गुप्त ने कहा कि 16 दिसम्बर को आगरा के सूरसदन में आयोजित राष्ट्रीय व प्रादेशिक पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह तथा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है। जिसमें जनपद के सभी प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के साधन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी। प्रदेश महासचिव विनोद कुमार गुप्त ने कहा कि आगामी 16 दिसम्बर को आगरा मंे आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 सुमन्त गुप्त के अलावा तमाम राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों का नेतृत्व कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में वैश्य व व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर भी उक्त सम्मेलन में ठोंस निर्णय लिये जायेंगे। इस दृष्टि से भी उक्त सम्मेलन अत्यधिक महत्वपूर्ण होगा। युवा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल ने कहा कि उक्त सम्मेलन में जनपद से काफी संख्या में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वह जनपद का भ्रमण कर युवाओं को प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा जब वृहद कार्यक्रम में सम्मलित होते हैं तो उससे उनका सही मार्ग दर्शन होता है और वह सही ढंग से संगठन की कार्यशैली को अपनाते हैं। युवा राष्ट्रीय महासचिव अरूण जायसवाल ने कहा कि पुनः एक बैठक बुलाकर सूचीबद्ध करते हुए जाने वाले कार्यकर्ताओं की लिस्ट बनाकर जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। बैठक के अन्त में संगठन के संरक्षक हरी भइया के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से शोकाकुल परिवार के लिए धैर्य प्रदान करने की कामना की गयी। इस मौके पर गुड्डू मोदनवाल, दिलीप मोदनवाल, वेद प्रकाश गुप्ता, अमित शरन बाॅबी, राधेश्याम हयारण, आशीष अग्रहरि, मनोज सोनी आदि रहे।