योग असोसिएषन का हुआ गठन, अध्यक्ष बने अमित मिश्रा

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश संघ असोसिएशन जिला फतेहपुर सम्बद्ध उत्तर प्रदेश योग असोसिएशन, योग फेडरेशन ऑफ इंडिया, राष्ट्रीय योग भारती व उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन एमएसएमई नीति आयोग एवं ई अनुदान भारत सरकार द्वारा सम्बद्ध की फतेहपुर योगासना स्पोर्ट्स तत्वावधान मे जन- जन तक योग, ध्यान एवं प्राणायाम के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर भी योग असोसिएशन का गठन हुआ। आगामी 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस वृहद रूप मे आयोजन करने पर चर्चा हुयी। समिति की सामान्य बैठक मे जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव उपस्थिति रहे। चेयरमैन के रूप मे महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी को नामित किया गया। अध्यक्ष के रूप मे डॉ. अमित मिश्रा, जनरल सेक्रेटरी मनीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप मे यूथ आइकन डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रतीक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विजय रावत, सतीश द्विवेदी व आयोजन सचिव धनजय द्विवेदी सह सचिव प्रदीप त्रिवेदी व बालक वर्ग के कोच प्रितेश व बालिका वर्ग की कोच फैमिना खान उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन मे चेयरमैन त्रिपाठी ने कहा की स्वस्थ व समृद्ध राष्ट्र के लिए समाज की सबसे छोटी इकाई व्यक्ति का मानसिक और शारीरिक रूप से स्वास्थ्य होना परम आवश्यक है। जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने आगामी योग दिवस मे अधिकतम सहभागिता के लिए सभी का आह्वाहन किया गया। महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने भविष्य मे जनपद मे योग खेल के कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने का अस्वासन दिया। समिति के सभी सदस्यो द्वारा योग को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.