प्रधानमंत्री की माता के जन्मदिन पर किया रक्तदान

फतेहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के 100वें जन्म दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में रितिक विष्वकर्मा ने रक्तदान कर भारत को ऐसा ओजस्वी नेतृत्वकर्ता प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। रितिक की माने तो प्रत्येक युवा को खुशियों के किसी ना किसी कार्यक्रम को रक्तदान करके मनाना चाहिए। रक्तदान से आंतरिक खुशी के साथ-साथ किसी का जीवन बचाने वाले बाहरी सुख का भी अनुभव प्राप्त करना चाहिए। आज समूचा विष्व जिसका लोहा मानता है ऐसे भारत के मुखिया की माता समूचे देश के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जिन्होंने अपार कष्ट सहते हुए देश को रत्न स्वरूप नरेंद्र मोदी के रूप में दिया है। उन्होंने आम जनमानस से भी रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि इससे किसी प्रकार की कमजोरी तो आना दूर की बात है नया रक्त बनने से और अधिक ऊर्जा का संचार होता है साथ ही साथ कभी हृदय संबंधी बीमारियां भी होने के चांसेस कम होते हैं। सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के संचालक गुरमीत सिंह ने ऋतिक के इस महादान की सराहना करते हुए कहा कि युवा ही देश का भविष्य है युवा ही निकल कर आगे आए जिनके रक्त से पुनः जीवनदान मिल सकता है। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रसून तिवारी ने रितिक की सोच की सराहना करते हुए समाज को नई दिशा देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही गुरमीत सिंह के किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.