एसडीएम से तालाब खुदाई में व्यवधान डालने की शिकायत

फतेहपुर। भिटौरा विकास खंड की ग्राम पंचायत दिहुली में अमृत सरोवर योजना के तहत शुरू की गई तालाब खुदाई में गांव का ही एक व्यक्ति व्यवधान डालने का प्रयास कर रहा है। जिस पर प्रधानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर तालाब खुदाई का कार्य पुनः शुरू करवाए जाने का आदेश दिए जाने की मांग की।
ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू की अगुवाई में प्रधानों का एक प्रतिनिधि मंडल उप जिलाधिकारी सदर के आवास पहुंचा। जहां दिहुली प्रधान राकेश कुमार की ओर से दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत गाटा संख्या 649 ख क्षेत्रफल 0.8090 हे. में तालाब की खुदाई तीन दिनों से चल रही थी लेकिन गांव के बाबू पुत्र कंधई ने चकबंदी दौरान तालाब की नवइयत (श्रेणी) शमशान बनाकर अनाधिकार कब्जा कर लिया। जालसाजी की जानकारी होने पर चकबंदी अधिकारियों ने पुनः तालाब अंकित करने का आदेश कर दिया। जो सभी अभिलेखों में गाटा संख्या 649 ख तालाब अंकित है लेकिन सरकार के विकास कार्यों में पुनः शमशान की आड़ लेकर बाबू ने क्षेत्रीय पुलिस के सहयोग से खुदाई का काम रूकवा दिया। जिससे अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा निर्गत धनराशि का सही समय से उपयोग नहीं हो पा रहा है। प्रधानों ने एसडीएम से मांग किया कि गाटा संख्या 649 ख में तालाब की खुदाई का कार्य पुनः प्रारंभ करवाने की अनुमति दी जाए। प्रधानों की इस शिकायत पर एसडीएम ने तहसील समेत एसओ थरियांव को टीम बनाकर विवाद का निराकरण कराए जाने के निर्देश दिए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.