फतेहपुर। पितृ दिवस पर जिले में अलग-अलग कार्यक्रमों का जहां आयोजन किया गया वहीं लोगों ने अपने-अपने माता-पिता को पितृ दिवस की शुभकामनाएं दीं। उधर यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव ने वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों की जहां आरती उतारी वहीं आहवान किया कि उम्र के आखिरी पड़ाव में माता-पिता को सम्मान दें।
रविवार की सुबह सात बजे समाज कल्याण विभाग के संचालित मवइया स्थित वृद्धाश्रम में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव पहुंचे। जहां उन्होने सभी वृद्धजनों को रोली टीका, माल्यार्पण, आरती एवं चरण स्पर्श कर पितृ दिवस की शुभकामनाएं दीं। साथ ही सभी 65 वृद्धजनों को बूंदी, फल व बिस्कुट का वितरण किया। डॉ अनुराग ने कहा कि सभी को अपने माता पिता को जब वह उम्र के आखिरी पड़ाव में हो तो उन्हें स्नेह व सम्मान देना चाहिए न कि वृद्धाश्रम में छोड़ना चाहिए, क्योंकि प्रकृति कभी किसी को नहीं छोड़ती। आज जो व्यवहार हम अपने माँ पिता के साथ करेंगे निश्चित रूप से वही व्यवहार हमारी संताने हमारे साथ करेंगी। सभी वृद्धजन डॉ अनुराग की इस सेवा भावना से विह्वल हो गई और उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम वार्डेन नीतू वर्मा, अशोक यादव, संदीप सहित प्रमुख सहयोगी समाजसेवी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।