खागा/फतेहपुर। ऐरायां विकास खंड के सोहदमऊ गांव निवासी शिकायतकर्ता हुसैन अहमद ने स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत अर्द्धनिर्मित शौचालयों की शिकायत पंचायतीराज निदेशालय लखनऊ, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिलाधिकारी से की थी। इन शिकायतों पर सोमवार को बीडीओ अशोक कुमार सिंह, एडीओसी कृष्णकांत राय, एडीओ पंचायत संजय कुमार श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी चंद्रभान टीम के साथ सोहदमऊ ग्राम सभा व मजरे रहिमुआपुर, प्रेमनगर में जांच करने गांव पहुँचे। जहां पर जांच टीम द्वारा घर-घर बने अर्द्धनिर्मित शौचालयों की जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि कुछ शौचालयों का पैसा शासन से पात्रधारकों को मिला लेकिन शौचालय अभी तक नहीं बने तो कुछ शौचालयों की छतों पर अभी तक लिंटर नहीं पड़ा। हालांकि बीडीओ ने संख्त हिदायत देते हुए कहा कि जिन लोगों को शौचालय के लिए पूरा पैसा मिल गया है वो लोग एक हफ्ते के भीतर अपना शौचालय पूरा बनवाकर तैयार करे नहीं तो उन लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 72 शौचालयों की जांच करनी थी लेकिन बीडीओ ने मौके पर 72 में से 37 शौचालयों की जांच की बाकी अन्य शौचालयों की खानापूर्ति करते हुए वापस चले गए। शिकायकर्ता ने आपत्ति जाहिर करते हुए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी नहीं किए। कहा कि सभी शौचालयों की निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं हो जाती तब तक हम इस जांच से सहमत नहीं है। मामले में बीडीओ अशोक कुमार सिंह का कहना था कि कुल 103 शौचालयों की शिकायत थी जांच में पाया गया कि 31 शौचालय के नामों की डबलिंग होने के कारण 72 शौचालय की जांच की गई जिसमें सात शौचालयों को अपूर्ण पाया गया है। उनको हिदायत दी गई है जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।