मानक को दरकिनार कर बन रहा खड़ंजा

खागा/फतेहपुर। ऐरायां विकास खंड की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर गौती में प्रेमनगर के इलाहाबाद/इंडियन बैंक के पीछे दावतपुर-गौंती गांव की ओर लगभग एक किलोमीटर के कच्चे रास्ते पर इन दिनों खड़ंजा का काम चल रहा है। जोकि पूरी तरह से घटिया किस्म की ईंटो को लगाने के साथ न तो मिट्टी की पुराई कराई गई जिसमें बिना जमीन को लेबल-समतलीकरण किए ही ईंटो को बिछाया गया है। जोकि सरकारी नियम के विरुद्ध है। साथ ही लगभग एक किलोमीटर के खड़ंजे में तृतीय श्रेणी के पटसेम ईंट व चतुर्थ श्रेणी की खंजर ईंटो का प्रयोग किया जा रहा है। मौके पर राहगीरों व दुकानदारों का सवाल यह रहा कि ज़ब सरकार से पैसा नम्बर एक का लेते हैं तो तृतीय या चतुर्थ किस्म का समान क्यों प्रयोग किया जा रहा है। जब पूरे मामले की जानकारी ग्राम पंचायत सचिव विपिन तिवारी से ली गई तो उन्होंने बताया कि भाजपा के पूर्व मंत्री व ऐरायां विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख के भट्ठे से ईंट आ रही है। जैसी ईंट भट्ठे से आ रही है उसे लगाने का काम किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.