फतेहपुर। यूपी बोर्ड की दिव्यांशी अग्रहरी को इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने खुशी जताई। परिषद के पदाधिकारियों ने मेधावी छात्रा को माला पहनाकर मिष्ठान खिलाते हुए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मेधावी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल के नेतृत्व में परिषद के पदाधिकारी यूपी बोर्ड में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दिव्यांशी अग्रहरी के घर जाकर परिवार के साथ उसका सम्मान करते हुए उत्साह बढ़ाया। पदाधिकारियों ने मेधावी दिव्यांशी को माला पहनाकर मिष्ठान खिलाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अरुण जायसवाल ने कहा कि मेधावी ने वैश्य समाज के साथ परिवार व विद्यालय का भी गौरव बढ़ाया है। राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि मेधावी दिव्यांशी ने जो अपनी प्रतिभा के बल पर सफलता पाई है। वह गौरव की बात है। परिषद के युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने कहा कि मेधावी ने सफलता प्राप्त कर पूरे प्रदेश के साथ जनपद को गौरवान्वित किया है। इस मौके पर महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कविता रस्तोगी, वेद प्रकाश गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, संजीव गुप्ता, गुड्डू मोदनवाल, चंद्र प्रकाश गुप्ता बबलू, सत्येंद्र गुप्ता, मनोज सोनी, अमित गुप्ता, यश गुप्ता, मयूर गुप्ता, विनोद मोदनवाल, संतोष गुप्ता, राधेश्याम, आशीष अग्रहरी आदि रहे।
Prev Post