असाध्य रोगों को हराने में सहायक है नियमित प्रणायाम: राजेंद्र – उद्यान विभाग व जिला कारागार में योग शिविर आयोजित

फतेहपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन उद्यान विभाग व जिला कारागार में प्रभारी जनपद न्यायाधीश राजेंद्र सिंह चतुर्थ की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें योग गुरू ने सभी को योग की क्रियाएं कराई तत्पश्चात प्रभारी जिला जज ने कहा कि असाध्य रोगों को हराने में नियमित प्रणायाम सहायक है। इसलिए सभी लोग अपने-अपने जीवन में योग जरूर अपनाएं।
उद्यान विभाग में योग शिविर का शुभारंभ प्रातः 06.30 बजे ओम का उच्चारण कर किया गया। प्रभारी जनपद न्यायाधीश राजेंद्र सिंह चतुर्थ ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी को योग के द्वारा हराने व निरोगी एवं स्वस्थ जीवन यापन हेतु योग के महत्व को समझाते हुए सभी को नियमित प्रणायाम करने हेतु प्रोत्साहित किया। शिविर में योग गुरू ने विभिन्न प्रणायामों व योगासनों को करने का सही तरीका सावधानियॉं व उनसे होने वाले लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात जिला कारागार में भी योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जेल अधीक्षक मो. अकरम की अध्यक्षता में डिप्टी जेलर, पराविधिक स्वयं सेवक, पैनल अधिवक्ता, जेल स्टाफ व अच्छे चाल चलन वाले बन्दियों के साथ योग किया। बंदियों को योग का महत्व समझाया गया। बंदियों के बच्चों ने भी योग शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई। सभी ने नियमित योग करने की अपील की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.