ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी सम्मानित – पंजाब प्रांत के अमृतसर में हुई थी चार दिवसीय प्रतियोगिता

फतेहपुर। पंजाब प्रांत के अमृतसर में 17 से 20 जून के बीच हुई इंडिया कप नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले के छह खिलाड़ियों ने गोल्ड व दो खिलाड़ियों के ब्राउन मेडल जीतकर वापस आने पर फतेहपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अगुवाई में खिलाड़ियों का विजय तिलक लगाकर एवं पुष्पहार पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
गोल्ड मेडल जितने वाले खिलाड़ी शशांक, आनन्द, आरव अग्रहरि, प्रियंका यादव, अवंतिका सिंह, अनुष्का यादव, आरव अग्रहरि, अवनी सचान व ब्राउन मेडल जीतने वाले शिवकुमार व सृष्टि चौहान शामिल रहे। विजय टीम की वापसी पर ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने सभी खिलाड़ियों को विजय तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाकर मिष्ठान खिलाते ढोल नगाड़ों के बीच स्वागत अभिनन्दन करते सम्मानित किया। दोआबा की धरती को प्रणाम करते कहा कि फतेहपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने जनपद का नाम रोशन करके हम सभी को गौरवान्वित किया है। खासकर बेटियो ने जिस उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा गोल्ड मेडल जीता जनपद को गर्व है। ताइक्वांडो एसोसिएशन बेटियो को सक्षम बनाने हेतु आवश्यक कैम्प आवंटित करेगा। इस अवसर पर प्रखर शुक्ला, सलोनी मेहरोत्रा, अनिकेत मेहरोत्रा, काव्य मेहरोत्रा, उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा, नगर अध्यक्ष मनोज साहू, कोषाध्यक्ष प्रेमदत्त उमराव, इलेक्ट्रॉनिक अध्यक्ष मो. अंजुम, राजन गुप्ता भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.