छात्र प्रिंस का पटेल सेवा संस्थान ने किया अभिनंदन – शिवाजी व सरदार पटेल के रास्ते पर चलने का किया आहवान

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज के हाईस्कूल परीक्षा परिणामों में पटेल समाज का नाम रोशन करने वाले छात्र गरीब किसान के बेटे प्रिंस पटेल का बुधवार को पटेल सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने प्रमाण पत्र, छत्रपति शाहू जी महाराज का चित्र व सरदार पटेल के जीवन पर आधारित पुस्तक भेंटकर अभिनंदन किया। सभी ने छात्र से शिवाजी व सरदार पटेल के रास्ते पर चलने का आहवान किया।
बताते चलें कि अमौली ब्लाक के ग्राम इब्राहिमपुर नवादा निवासी गरीब किसान अजय कुमार के पुत्र प्रिंस पटेल ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में समाज का नाम रोशन करने का काम किया। पटेल सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने छात्र को सम्मानित करने का निर्णय लिया और आज प्रिंस पटेल को सिविल लाइन स्थित संस्थान के कार्यालय में पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रमाण पत्र, आरक्षण के जनक छत्रपति शाहू जी महाराज का चित्र, सरदार पटेल साहब के जीवन कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर आधारित पुस्तक सरदार पटेल चरित्र मानस की प्रति भेंटकर शिवाजी, साहू जी व सरदार पटेल के रास्ते पर चलते हुए समाज व राष्ट्र के उत्थान की कामना की। इस मौके पर अध्यक्ष लाल देवेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष सत्येंद्र पटेल सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.