अंधेरे में खड़े हो रहे मौरंग के पहाड़, विभाग साधे चुप्पी – रानीपुर खदान मेें हो रहा लाल मौरंग का काला खेल – बिना ओटीपी चल रही रानीपुर मौरंग खदान

खागा/फतेहपुर। मानसून आने की दस्तक के साथ ही धाता व किशनपुर क्षेत्र में रातो रात मौरंग के अवैध डंपो का पहाड़ खड़ा करने में खदान संचालक कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है। देखा जा रहा है कि डंपिंग के चक्कर में जरूरतमंदों को मौरंग नहीं मिल पा रही है। रात भर अवैध खनन का खेल चल रहा है, लेकिन विभाग अपने कानों में तेल डाले बैठा हुआ है। रातों-दिन एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मौरंग डंपिंग के चक्कर में सड़कों का बुरा हाल है। सड़क के किनारे मौरंग का विशाल डंप लगाया जा रहा है जिसके चलते राहगीरों को आने-जाने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। थोड़ी सी भी हवा अगर चलती है तो आने-जाने वाले राहगीरों के आंखों में मौरंग चली जाती है जिसके चलते राहगीरों को खतरे का अंदेशा बना रहता है। क्षेत्र में संचालित मौरंग खदानों की करतूतों पर किसी भी अधिकारी नजरें नही जा रही हैं। ऐसा लगता है कि क्षेत्र में खदानें संचालित ही नही हैं। वहीं खदानों में जिला पंचायती के नाम से अवैध वसूली का खेल चल रहा है। ट्रकों व डंपरों से अवैध वसूली के नाम से 400 रूपये वसूले जा रहे हैं। सेटिंग-गेटिंग के चलते इस खेल में किसी की नजर नही पड़ रही है। वहीं डंपिंग में रवन्ना का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है जिससे राजस्व को काफी क्षति पहुंच रही है। अपने स्वार्थ के चक्कर में खदान संचालक सारे नियम व कायदे कानूनों की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.