फतेहपुर। सड़क सुरक्षा के चल रहे अभियान के क्रम में बुधवार को यातायात पुलिस ने शहर के नऊवाबाग चैराहे पर पंपलेट का वितरण कर वाहन चालकों के साथ-साथ आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कहा गया कि यातायात नियमों का पालन करके ही मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।
एसपी राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में अपर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात दिनेश चंद्र मिश्र के कुशल पर्यवेक्षण में चल रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात प्रभारी व टीम ने थाना कोतवाली क्षेत्रार्तगत नउवाबाग पर व्यक्तियों को यातायात जागरूकता के संबंध में पंपलेट आदि वितरित किए। इसके साथ-साथ शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों की ब्रेथनलाइजर से चेकिंग, हेलमेट सीट बेल्ट का प्रयोग न करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना, दो पहिया वाहन में तीन सवारी चलना, की सघनता से चेकिंग की गई। गोल्डन आवर के बारे में हॉमगार्ड कर्मचारियों को जानकारी दी गई चालान की कार्रवाई की गई।