कंजरन डेरा में दबिश देकर पकड़ी 1020 लीटर कच्ची शराब – 23 कुंतल लहन को कराया नष्ट, शराब भट्ठी व उपकरण बरामद – 16 लोगों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई
फतेहपुर। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बकेवर व मुसाफा चैकी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के ग्राम कंजरन डेरा मजरे बेता में दबिश देकर सोलह घरों से अवैध शराब भट्ठी, उपकरण व 1020 लीटर कच्ची अवैध शराब जहां बरामद की वहीं 23 कुंतल लहन को नष्ट कराया गया। पुलिस ने इस मामले में सोलह लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार बकेवर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मुसाफा चैकी प्रभारी अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कंजरन डेरा मजरे बेता में दबिश दी। पुलिस को गांव में देख अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोग भाग खड़े हुए। पुलिस ने सोलह लोगों के घरों से 1020 लीटर अवैध शराब, उपकरण व शराब भट्ठी बरामद की है। साथ ही मौके पर मिले 23 कुंतल लहन को नष्ट कराने का काम किया। पुलिस ने फरार कल्लू उर्फ शिवमंगल पुत्र पुत्तन, पप्पू पुत्र देशराज, विनोद पुत्र देशराज, मंगल पुत्र भल्ली, प्रभारत पुत्र मुंशी, रामकुमार पुत्र गिल्लू, अच्छेलाल पुत्र करिया, टक्कर पुत्र करिया, अनिल पुत्र सोनेलाल, राहुल पुत्र स्व. इंदल, किशनलाल उर्फ बरा, दिनेश उर्फ कल्लू पुत्र बेचेलाल, रामस्वरूप पुत्र मैकू, अचल सिंह पुत्र स्व. जयकरन, संतोष पुत्र परशुराम, जयराम उर्फ जुल्ला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह, आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार माथुर, मुसाफा चैकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक प्रतीक कुमार, कांस्टेबल रवीश कुमार, शीलेष कुमार, अंशुल कुमार, हेड कांस्टेबल विशंभरनाथ, कांस्टेबल अजय कुमार तिवारी, राजकर्मा पांडेय, महावीर सिंह, महिला कांस्टेबल दीक्षा, ललिता यादव, पार्वती, रामकुमारी, आबकारी सिपाही सूर्यभान, संजय प्रकाश, लक्ष्मीकांत, अजादार हुसैन, संतोष तिवारी भी मौजूद रहे।