ई-रिक्शा चालक नियमों की उड़ा रहे धज्जियां

खागा/फतेहपुर। नगर के स्कूलो में परिवहन के नियमों को ताक में रखकर ई-रिक्शा चालक बच्चों को लाने व छोड़ने का काम कर रहे हैं। इन चालकों के ऊपर यातायात नियमों का कोई प्रभाव नहीं है। आसानी से सड़कों में फर्राटा भर रहे हैं।
बताते चलें कि शासन के निर्देशन में समय-समय पर यातायात जागरूकता सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाता है। जिसमें वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जाता है। इसके बावजूद कुछ वाहन चालक यातायात नियमों को धता बताते हुए वाहनों का संचालन करते हैं। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने में ई-रिक्शा चालक भी पीछे नहीं है। नगर में सैकड़ो की तादात में ई-रिक्शा चालक स्कूलों के सामने खड़े होकर बच्चों को घर लाते ले जाते हैं। जिनमें लाने ले जाने की कोई संख्या नियमित नहीं है। जिससे बच्चो के जीवन भी सुरक्षित नहीं है। हालत यह हैं कि इन चालकों पर पुलिस के साथ ही तहसील अधिकारी भी कोई करवाई नहीं करते हैं। जिससे चालकों को कोई भय नहीं रहता है। कोतवाल जेपी शाही ने बताया कि इन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.