हथगाम/फतेहपुर। ऐरायां ब्लाक के करणपुर मजरे बेचू का पुरवा गांव के एक तालाब में जहरीला पदार्थ डालकर किसी ने हजारों में छलिया मार डाली। मरी मछलियों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। मत्स्य पालक ने अधिकारियों को घटना की सूचना दी और थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के करणपुर मजरे बेचू का पुरवा गांव निवासी दयाराम सिंह पटेल पुत्र बजरंग ने तालाब में मछली पालन कर रहा है। उसका आरोप है कि गांव के ही किसी व्यक्ति ने गुरुवार की रात तालाब में जहरीला पदार्थ डाल दिया। सुबह जब वह तालाब पहुंचा तो देखा कि बड़ी मछलियों को अजीब ढंग से करते हुए देखा तो उनको तालाब से बाहर निकाला और डॉक्टरों से जांच कराई। जांच में पता चला कि तालाब में कोई जहरीला पदार्थ डाला गया है। इसके बाद नाशक दवाई तालाब में डाली गई लेकिन जब तक जहर अधिक फैल चुका था। जिससे इसका कोई असर नहीं हो पाया। इस संबंध में सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी तारकेश्वर राय का कहना है कि मामले की तहरीर मिली है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।