बुन्देलखंण्ड एक्सप्रेसवे के पैकेज 2 का अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बाँदा पहुँचकर किया निरीक्षण एवं समीक्षा

न्यूज़ वाणी

बुन्देलखंण्ड एक्सप्रेसवे के पैकेज 2 का अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बाँदा पहुँचकर किया निरीक्षण एवं समीक्षा

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बाँदा। जल्द ही बुंदेलखंड वासियों के लिए दिल्ली अब दूर नहीं होगी। हम बात कर रहे हैं योगी सरकार की महत्वकांक्षी योजना बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की। जहाँ आज अपर गृह सचिव अवनीश अवस्थी बांदा पहुंचे। और उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस वे का 97% कार्य पूरा हो चुका है। जुलाई के दूसरे सप्ताह में संभावना है कि प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे।
बता दें कि प्रदेश सरकार के अपर गृह सचिव अवनीश अवस्थी आज बांदा पहुंचे यहां उन्होंने निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का हवाई एवं स्थली निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर, एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर चर्चा की। अपर गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का 97% कार्य पूरा हो चुका है। जुलाई के दूसरे महीने में प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि महज ढाई साल में इस काम को पूरा किया गया है। जबकि 3 साल में यह काम होना था। लेकिन कोरोना जैसी महामारी के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रबल इक्षा शक्ति के चलते यह संभव हो पाया है। अब चित्रकूट से दिल्ली का रास्ता महज सात से आठ घंटे में तय किया जा सकेगा। जिसकी वजह से पर्यटन उद्योग और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.