अयोध्या के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू किए जाने की मांग – गंगा बचाओ सेवा समिति ने अयाह शाह विधायक को सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर। गंगा बचाओ सेवा समिति एवं नमामि गंगे के संयुक्त बैनर तले समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने पदाधिकारियों के साथ अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता के आवास आईटीआई में जाकर ज्ञापन दिया। जिसमें पदाधिकारियों ने धार्मिक स्थल अयोध्या के लिए जनपद से रोडवेज बस सेवा शुरू किए जाने की मांग की।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्म स्थली हिंदू समाज के लिए गौरवशाली है। जनपद से अयोध्या की दूरी लगभग 250 किलोमीटर है। जिले से काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं। जिले से कोई रोडवेज बस सेवा न होने से अयोध्या जाने में भक्तों को दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि जनपद से रोडवेज सेवा शुरू होने से श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। विधायक विकास गुप्ता ने अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू किए जाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से समिति के प्रदेश महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, संजीव गुप्ता बबलू, अरुण जायसवाल एडवोकेट, विनय गुप्ता फौजी, प्रकाश गुप्ता, मनोज कुमार सोनी, आशीष अग्रहरी आदि रहे।