समोसे का 8 ग्राम वजन कम होने पर स्टाल सील, जानिये क्या है पूरा मामला

 

कानपुर में सेंट्रल स्टेशन के एक स्टाल पर एक समोसा 50 ग्राम की जगह 42 ग्राम वजन का मिला। इस पर रेल अफसरों ने स्टाल को सीज करके इलाहाबाद मंडल को रिपोर्ट भेज दी। मंडल को रिपोर्ट गई तो स्टाल संचालक ने तर्क रखा कि पकने के बाद समोसे का वजन कम हो जाता है।

रेलवे ने चेतावनी देते हुए कहा कि पके हुए समोसा का वजन 45 ग्राम से अधिक रहना चाहिए। स्टाल संचालक के इस पर हामी भरने के बाद ही उसे दुकान खोलने की इजाजत दी गई। 10 साल में पहली बार समोसा का वजन कम होने पर ऐसी कार्रवाई हुई है।

चेकिंग के दौरान अफसरों को कम वजन मिला
शुक्रवार को सेंट्रल स्टेशन पर रेल अफसरों ने चेकिंग की। प्लेटफॉर्म नंबर-5 के एक स्टाल पर समोसे का वजन 50 ग्राम से कम 42 और 45 ग्राम मिला। एक भी समोसे का वजन 50 ग्राम नहीं मिला। इसके बाद रेल अफसरों ने स्टाल सीज कर दिया गया।

जनरल मैनेजन को 20 रुपए में मिली थी पानी की बोतल
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे यानी एनसीआर के जीएम प्रमोद कुमार को 20 रुपए में रेल नीर की बोतल एक स्टाल संचालक ने दी थी। वह रेलवे के जीएम को पहचान नहीं पाया था। हालांकि, बाद में उस स्टाल को सील कर दिया था। तब से रेलवे अफसर लगातार स्टाल की चेकिंग कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.