यातायात विभाग ने चालाया जागरूकता अभियान – नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात दिनेश चंद्र मिश्र के कुशल पर्यवेक्षण में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में यातायात प्रभारी व टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांर्तगत लोगों को सड़क यातायात के नियमों की जानकारी देकर व पंपलेट वितरित कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी व टीम ने बाइक व स्कूटी सवारों को हेलमेट का प्रयोग करने व चार पहिया वाहनों के चालको को गाड़ी चलाते समय अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, शराब पीकर वाहन हरहिज़ न चलाने के लिये जागरूक किया। यातायात जागरूकता अभियान के साथ-साथ दो पहिया वाहन में तीन सवारी लेकर फर्राटा भरने वालों पर कार्रवाई भी की गई। यातायात प्रभारी ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करने से दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की होने वाली दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है। हाइवे में लगे संकेतकों का पालन करने एवं ओवर स्पीड में वाहन नहीं चलाने के लिए लोगों को जानकारी दी गयी है। साथ ही बताया कि जागरूकता अभियान के साथ साथ सहन चेकिंग अभियान भी जारी है जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.