सगी बहन ने पति के साथ मिलकर दी दर्दनाक मौत, डायन बिसाही के आरोप में जीभ काटी, अंतड़ियां निकालकर जलाया शव
गढ़वा जिले के श्रीबंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के जंगीपुर में डायन बिसाही के फेर में एक महिला की जीभ काटकर और शरीर के कई अंगों को बाहर निकालकर नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। मृतका के पति मुन्ना उरांव ने हत्या का आरोप अपनी साली और उसके पति पर लगाया है। मंगलवार को हुई इस घटना की क्षेत्र में चर्चा होने पर नगर ऊंटारी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार रविवार को उरांव टोला पहुंचे।
इसके बाद पुलिस ने मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के बारे में मृतका गुड़िया देवी के पति मुन्ना उरांव ने पुलिस को बताया कि उसकी साली ललिता और उसके पति दिनेश उरांव ने मंगलवार को उसके सामने ही गुड़िया की पहले जीभ काटी और फिर उसके बाद शरीर के अंदरूनी हिस्सों को हाथ से खींचकर बाहर निकाल दिया। इससे तड़प-तड़पकर गुड़िया की मौके पर ही मौत हो गई।
मुन्ना के मुताबिक इस घटना से वह इतना सहम गया कि पुलिस को जानकारी नहीं दे पाया। मुन्ना के अनुसार गुड़िया की मौत के बाद ललिता और दिनेश उरांव शव को मेराल थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव दलेली ले गए। वहां उन्होंने शव को जला दिया।
नगर ऊंटारी केसरी एसडीपीओ प्रमोद कुमार ने कहा, ‘उरांव टोला निवासी मुन्ना उरांव की पत्नी गुड़िया देवी की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है। अनुसंधान जारी है।’
महिला की नृशंस हत्या के बाद गांव में सन्नाटा
नगर पंचायत के वार्ड छह में डायन-बिसाही मामले में महिला की नृशंस हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है। पांच दिनों तक मामला गांव से बाहर नहीं निकला। रविवार को यह मामला जैसे ही गांव से बाहर आया सनसनी फैल गई। स्थानीय निवासी मुन्ना उरांव के सामने ही उसकी पत्नी 26 साल की गुड़िया देवी की जीभ काटने के बाद प्राइवेट पार्ट में हाथ डाल उसकी बच्चेदानी और अंतड़ी निकालकर हत्या कर दी गई।
घटना को उसके पड़ोसी रामशरण उरांव के घर पर अंजाम दिया गया। रिश्ते को कलंकित करने वाले उक्त घटना को अंजाम देने का आरोप भी मृतका की सगी बहन और बहनोई पर लगा है। दोनों मेराल थाना क्षेत्र के दलेली गांव के रहने वाले हैं। घटना के विषय में मुन्ना ने बताया कि उसके पड़ोसी रामशरण उरांव उर्फ गोटा के घर पर एक सप्ताह पूर्व दलेली निवासी उसके साढ़ू दिनेश उरांव और उसकी पत्नी ललिता देवी दोनों आये थे।
जेएसएलपीएस दिव्या कुजूर ने कहा, ‘डायन कुप्रथा के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए जिले में तीन प्रखंडों नगर ऊंटारी, मेराल और भंडरिया में सामाजिक विकास के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है।’