फ़तेहपुर। उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की नवीन शाखा का सहकारिता मंत्री व प्रदेश के कोऑपरेटिव बैंक संचालक द्वारा प्रदेश की 13 नई ब्रांचों के साथ आनलाइन उद्घाटन किया गया।
सोमवार को नऊवाबाग़ गोपालनगर स्थित ऑपरेटिव बैंक की नवीन शाखा का प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर व प्रदेश के कोऑपरेटिव बैंक संचालक एवं अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता द्वारा राजधानी लखनऊ से ऑनलाइन माध्यम के प्रदेश के विभिन्न जनपदों की 13 नवीन शाखाओं के साथ जनपद ब्रांच का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आयुक्त एवं निबंधक प्रयागराज मंडल हरीन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त एवं निबंधक राम नारायण सिंह बैंक के अधिकारियों ने ब्रांच खुलने पर हर्ष ज़ाहिर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपायुक्त एवं उप निबंधक हरीन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 27 शाखाएं पूर्व से कार्य कर रही है। फतेहपुर जनपद समेत 13 नवीन शाखाओं के खुलने से कोऑपरेटिव बैंक अधिक ऊर्जा के साथ न केवल कार्य करेगी बल्कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आमजन को उपलब्ध करा सकेगी। शाखा प्रबंधक राजेंश कुमार ने बताया कि नवीन ब्रांच पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत है। साधारण जमा, सावधि जमा, वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना, शिक्षा ऋण, होम लोन, पर्सनल लोन, वाहन ऋण, गोल्ड लोन, ओवर ड्राफ्ट, ट्रेडर्स ऋण, पोल्ट्री, डेयरी, मत्स्य ऋण, बिजनेस टर्म लोन समेत सरकार की सभी योजनाओ का लाभ मिल सकेगा। एटीएम सुविधा लॉकर सुविधा आरटीजीएस एनइएफटी व इंटरनेट बैंकिंग सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के सचिव महाप्रबंधक आवेश प्रताप मौर्य, लालचन्द्र त्रिपाठी, स्टोर इंचार्ज कल्लू वर्मा समेत विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।